जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- 19 जनवरी/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों एवं कार्य की प्रगति समीक्षा की गयी। 

 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नोडल/प्रभारी अधिकारियों से प्रगति जैसे-प्रेक्षक हेतु परिवहन व्यवस्था, खान-पान, रूकने की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतें, संवेदनशील पोलिंग स्टेशन, परिवहन व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, नामांकन के समय वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, लाइव वेबकास्टिंग, प्रपत्र लेखन सामग्री, ईवीएम, कोविड-19 गाइड लाइन, एमसीएमसी कमेटी, निगरानी समिति सहित आदि की प्रगति के बारे में समीक्षा की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल/प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित समस्त नोडल/प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।