शिवपुरी: सहरिया क्रान्ति की एक और पहल, कुछ दिन पहले घर से जबरन ले गए थे दबंग आज घर चोड़ गए मंगल आदिवासी को, हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगी: KTG समाचार शिवपुरी एमपी

*हाथ जोड़कर माफी मांगी , और घर छोड़ गए मंगल आदिवासी को*  *आदिवासी को घसीटते हुए गाड़ी में डाल ले गए थे  दबंग  *सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन व पुलिस की मदद से 12 घण्टे में बच्चों के पास पहुंचा।

शिवपुरी: सहरिया क्रान्ति की एक और पहल, कुछ दिन पहले घर से जबरन ले गए थे दबंग आज घर चोड़ गए मंगल आदिवासी को, हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगी: KTG समाचार शिवपुरी एमपी

 *शिवपुरी* । 19 जनवरी 21 सहरिया युवक मंगल को कर्जजाल में फंसाकर भोरोना गांव के दबंग  बर्बरतापूर्वक घसीटते हुए  चार पहिया की गाड़ी में डाल कर ले गए थे , जब 3 दिन पति का कोई सुराग नहीं लगा तो पत्नी रोती बिलखती सहरिया क्रांति संयोजक संजय बेचैन के पास आई और अपनी व्यथा सुनाई । आज पुलिस ने मंगल आदिवासी को खोज निकाला व दबंगों  को सख्त हिदायत दी। गलती मानते हुए उन्होंने माफी मांगी व भविष्य में कोई गलत कदम न उठाने की बात कही। 
मामला सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम करई का है । गांव से रोती हुई  महिला कल सहरिया क्रांति संयोजक  संजय बेचैन के पास आई  उसके अनुसार  भोरोना गांव का दबंग संदीप रावत व उसका साथी  मंगल आदिवासी को  15 हजार का कर्ज देकर उसे 5 माह से बंधुआ बनाये हुए थे। काम पूरा होने के बाद भी हिसाब नहीं किया  जब भी हिसाब का बोलते तो वो उनको धौंस देता था। जैसे तैसे भागकर मंगल अपने घर करइ आ गया जो दबंग संदीप को रास नही आया वो 3 पहले चार पहिया गाड़ी से अपने साथी के साथ आया और घर मे खाना खाने बैठे मंगल आदिवासी को लात घूसों से मारते पीटते हुए गाडी में डाल लें गए । तभी से मंगल का फोन बंद आ रहा है ।  महिला की व्यथा को गम्भीरता से लेकर संजय बेचैन ने मामले से सुरवाया थाना प्रभारी को अवगत करा दिया है ।सुरवाया पुलिस ने बिना मौका गंवाए महिला से आवेदन लेकर तलाशी की और रात को ही मंगल को सही सलामत गांव ले आये , बाद में दया की भीख मांगने पर मंगल व उसकी पत्नी ने उन्हें क्षमा कर दिया । दबंगों ने थाने में लिखित में दिया है कि भविष्य में वे मंगल के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करेंगे । सहरिया क्रांति की सजगता से मंगल अपने बच्चों के पास लौट आया।