मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपने चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत सोमवार को संभागायुक्त के नाम संभागीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर पूरे संभाग से संघ के पदाधिकारी उज्जैन में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए 22 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भृत्य का पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल करना ग्रेड पे में संशोधन 1300 के स्थान पर 1800 करना, प्रदेश में कार्यरत 45,000 स्थाई कर्मियों को नियमित स्थापना में लेना तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सीधी भर्ती पर रोक लगाए, आकस्मिक कार्य भारतीय सेवा के कर्मचारियों को 300 दिन का लीव सिलेंडर का लाभ दे, 2007 के बाद नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी का दर्जा देना, आउटसोर्स ठेका प्रथा में जा रही भर्ती को पूर्णत: समाप्त हो। अंशकालीन कर्मचारी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मिड डे मील रसोईया एवं कोटवार साथियों को कलेक्टर दर घोषित किए जाने, आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किए जाने आदि अन्य मांगे शामिल है। इस दौरान मुकेश चौधरी, मनोहर नागर, कार्तिक गुर्जर, धर्मेन्द्र मालवीय, रामस्वरूप कहार, रामकिशन ठाकुर आदि ने उज्जैन में आयोजित ज्ञापन आयोजन में हिस्सा लिया।