महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नव मनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया। विधायक गायत्री राजे पवार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शोभा सुद्रास ने मुख्य अतिथि तथा जनभागीदारी अध्यक्ष का स्वागत कर शुभकामनाएं दी। मंचासीन विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे का भी स्वागत प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के योगेश रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीख, आशीष व्यास, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, ओम जोशी, सचिन जोशी, श्रीमती राखी झालानी आदि उपस्थित थे। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. बी.एस गोयल ने जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी जी को पदभार ग्रहण कराया। विधायक राजे को मानपत्र प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया| श्रीमंत ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में बहुमुखी प्रतिभा मौजूद है। आवश्यकता है, उन्हें निखारने की, अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर रखें परन्तु सभी क्षेत्र में दक्षता हासिल करते हुए अपने माता-पिता, शहर तथा राष्ट्र का नाम रोशन करते हुए एक अलग पहचान बनाए। कालेज में नये पी.जी 5 कोर्स आरम्भ हो गये है। एम.कॉम, एम्.ए. सोशल वर्क, एम्.एससी. फिजिक्स, केमिस्ट्री & कंप्यूटर साइंस, उनका लाभ छात्राए लेवे। कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत तृतीय वर्ष की विक्रम विश्वविद्यालय की परीक्षा में महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं बी.ए अंतिम वर्ष की कु. नेहा राठौर बी.एससी अंतिम वर्ष कु. कल्पना ठाकुर, बी.कॉम अंतिम वर्ष की कु. नेहा राजपूत एवं गृह विज्ञान संकाय अंतिम वर्ष की कु. पूजा सिसोदिया को रजत पदक प्रदान किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना से नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर “मां तुझे प्रणाम” तथा “युवा संसद” में प्रतिभागिता करने वाली छात्रा कु.मृगांशी नाथ तथा कु.अभिश्री परमार तथा क्रीडा गतिविधियों के अंतर्गत सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली कु. नेहा वर्मा, कु. दिव्या शर्मा एवं कु. रितु बैरागी को भी सम्मानित किया गया। विधानसभा के लिए शैक्षणिक भ्रमण करने वाली छात्राओं को प्रमाण- पत्र वितरित किये गए। राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली, कु. आमेला खान को भी प्रमाण-पत्र तथा रजक पदक प्रदान किए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वंदना मिश्रा, डॉ. बी.एस.गोयल, श्रीमती चारुशीला भोसले, डॉ. उज्ज्वला बाबर, डॉ. जी.डी सोनी, डॉ. अनीता भाना, डॉ.शर्मिला काटे प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. लोकेश जरवाल, सुश्री वर्षा गोले, सुश्री दीपनवीता गांगुली, श्रीमती प्रीती तगाया, सुश्री नेहा बघेल, श्री प्रमोद परिहार, श्रीमती विभा चौरसिया, सुश्री अंजली वर्मा, डॉ. शरद वर्मा, डॉ. वर्षा जायसवाल, डॉ. सुभाष कुमार गुहा, श्री.मनीष दुबे, श्री राम सितम साकेत, संतोष पटेल, धर्मेन्द्र दडिंग, सुश्री सुखदा पुराणिक, श्री रितेश शर्मा, श्री रवि भाटी, श्रीमती अल्पना कुशवाहा, श्री एस.के व्यास, श्री अजय वर्मा, रघुनाथ मालवीय श्री अभय तवर, श्री कमल किशोर, श्री विजय योगी आदि उपस्थित थे। संचालन योगेन्द्र सिंह कावल ने किया तथा आभार डॉ. शर्मिला काटे ने माना।