31 जुलाई सफाई कर्मचारी दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

केटीजी समाचार सिंगरौली ,एमपी 31 जुलाई सफाई कर्मचारी दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

31 जुलाई सफाई कर्मचारी दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

31 जुलाई सफाई कर्मचारी दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

KTG- समाचार सिंगरौली एमपी

Rajesh Verma head incharge

अमर शहीद भूप सिंह की याद में 31 जुलाई सफाई कर्मचारी दिवस मनाया गया जिसमें दिनांक:-31-7-2021 को समय दोपहर 12 बजे से बैढ़न सामुदायिक भवन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कामगार समुदाय के लोग एकत्रित होकर अपने हक अधिकार प्राप्त करने एवं समस्याओं के संबंध में विचार मंथन करते हुए उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों ने क्रमशः गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपनी-अपनी बातों को रखा गया।

साथ ही मा.डी.पी चौधरी जी के मार्गदर्शन अनुसार अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ जिला सिंगरौली की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री छोटू कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष,श्री महेश कुमार बाल्मीकि को जिला उपाध्यक्ष,श्री कमलेश भंडारी को महासचिव एवं श्री देवेंद्र बाल्मीकि को महासचिव की जिम्मेदारी दायित्व सौंपा गया एवं  दिनांक:-31-07-2021 को नगर पालिक निगम सिंगरौली में कार्यरत अपने बड़े भाई श्री लक्ष्मण बाल्मीकि जी सेवानिवृत्त का सम्मान किया गया तत्पश्चात सभा समाप्त करके रैली के माध्यम से सभी लोगों ने माजन मोड़ बैढन पहुंच कर नगर पालिक निगम सिंगरौली के श्रीमान आयुक्त महोदय एवं श्रीमान कलेक्टर/प्रशासक महोदय को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:-डी.पी चौधरी संभागीय महासचिव अजाक्स, रामशरन जिला अध्यक्ष अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ,दिलीप भारती प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत मुक्ति मोर्चा,रतीभान प्रसाद अंबेडकर कार्यवाहक अध्यक्ष नाजी युवा संगठन एवं नवनियुक्त छोटू कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ, महेश बाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ, कमलेश भंडारी महासचिव अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ एवं देवेंद्र बाल्मीकि महासचिव नगरीय निकाय प्रकोष्ठ, युवा कार्यकर्ता करन कुमार,आर्या प्रकाश,सतीश कुमार इत्यादि सैकड़ों की संख्या में माताएं बहने एवं सफाई कामगार समुदाय के लोग उपस्थित रहे।