डाँ. किरोड़ी ने ऊकरूंद ग्रा.पं. को ट्रैक्टर भेंटकर की अभिनव पहल की शुरुआत

ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सफाई व्यवस्था एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए ही प्रमुख रूप से किया जाएगा

डाँ.  किरोड़ी ने ऊकरूंद ग्रा.पं. को ट्रैक्टर भेंटकर की अभिनव पहल की शुरुआत
महवा दौसा राजस्थान
डाँ.  किरोड़ी ने ऊकरूंद ग्रा.पं. को ट्रैक्टर भेंटकर की अभिनव पहल की शुरुआत

डाँ. किरोड़ी ने ऊकरूंद ग्रा.पं. को ट्रैक्टर भेंटकर की अभिनव पहल की शुरुआत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

महवा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जनसेवा के मार्ग पर अभिनव पहल करते हुए महवा पं.स. की ऊकरूंद ग्राम पंचायत को ट्रैक्टर भेंट किया है। ऊकरूंद ग्राम पंचायत के लोगों ने पूर्व मंत्री डॉ. मीणा की ओर से जनसेवार्थ भेंट किए ट्रैक्टर को दीपावली का नायाब तोहफा मानते हुए डॉ. मीणा की इस पहल को राजनीति से अलग एक नायाब पहल बताया है। कोरोना महामारी के दौरान लोगों की दुआओं के कारण मौत के मुंह से बाहर आए डॉ. मीणा ने बीते एक वर्ष से स्वयं को पूरी तरह जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया है। रविवार को डॉ. मीणा ने ऊकरूंद ग्राम पंचायत के प्रमुख पंच पटेलों की मौजूदगी में जब ग्राम पंचायत को भेंट किए गए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी तो उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सांसद की इस पहल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। चौपाल पर आयोजित एक सादा कार्यक्रम में डॉ. मीणा ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि इस ट्रैक्टर का मुख्य उपयोग टैंकर द्वारा समूचे ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सफाई व्यवस्था एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए ही प्रमुख रूप से किया जाएगा लेकिन ग्राम पंचायत इस ट्रैक्टर की सुविधा उन लोगों को भी मुहैया कराएगी जिनकी आर्थिक व शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है। सांसद डॉ. मीणा इस मौके पर बताया कि ग्राम पंचायतों के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराने की यह मुहिम सिर्फ़ ऊकरूंद ग्राम पंचायत तक ही सीमित नहीं रहेगी। वह जल्द ही टैंकरों से जलापूर्ति ग्रामों में स्वच्छता एवं आयोजित होने धार्मिक कार्यक्रमों के लिए महवा पंचायत समिति की दर्जनों ग्राम पंचायतों को भी अपनी तरफ से जनसेवार्थ के लिए ट्रैक्टर भेंट करेंगे।