31 अगस्त तक विदेश जाने वालों को लगेगा कोविशील्ड का टीका : डॉ. परमार
31 अगस्त तक विदेश जाने वालों को लगेगा कोविशील्ड का टीका : डॉ. परमार
विदेष में षिक्षा व रोजगार के लिए जाने वाले व्यक्तिं को अब 28 दिन बाद लगेगी द्वितिय डोजे kTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डॅूगरपुर।जिले में जो भी व्यक्ति आवश्यक कारणों से विदेश जाना चाहते हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। ऐसा कोई भी विद्यार्थी, जिन्हें विदेश में पढऩे के लिए जाना है, जो विदेश में नौकरी कर रहें हैं व खिलाड़ी या उनसे संबंधित व्यक्ति जो कि टोकियो ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए जा रहे हैं या जाएंगे, उनका टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि जिले में 31 अगस्त से पहले विदेश जाने वाले ऐसे व्यक्ति, जिन्हें कोविशील्ड वैक्सीन कर प्रथम डोज लिए हुए 28 दिन पूर्ण हो गए हैं एवं 84 दिन पूरे नहीं हुए हैं, ऐसे व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिन पूरे होने से पहले भी दी जा सकती है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। इस संबंध में निदेशालय से आदेश भी प्राप्त हो गए हैं। 84 दिन पूर्व वैक्सीन लगाने के लिए इन्हे मिलेगी पात्रता - - जिनको विदेश में पढने के लिए जाना है - विदेश में नौकरी/ जॉब कर रहे है - खिलाडा या उनसे सम्बन्धित व्यक्ति जो कि टोकियो ओलम्पिक खेलो में भाग लेने के लिए जा रहे है। टीकाकरण के लिए ऐसे करें आवेदन- जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कांति लाल पलात ने बताया कि विदेश जाने वाले यात्रियो को वैक्सीन लगाने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर अपनी सूचना भरना होगा। उसके लिए आवेदक को ीजजचेरूध्ध्ेवंचचेण्तंरेंजींदण्हवअण्पदध्वितमपहदजतंअमसध्त्महपेजतंजपवद लिंक पर क्लिक कर अपनी विदेश जाने संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन करना होगा। आवश्यक दस्तावेजों में पासपोर्ट, कोविशील्ड का पहली डोज का सर्टीफिकेट एवं यूनिवर्सिटी, कम्पनी तथा खेल अथॉरिटी का कॉल लेटर या इन्वीटेशन लेटर को अपलोड करना होगा। दस्तावेज सबमिट करने के बाद लाभार्थी की रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा एकनॉलेजमेंट प्राप्त होगा। इसके बाद जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आवेदक के दस्तावेजों को वैरिफाई कर अप्रूव अथवा रिजेक्ट किया जाएगा। यदि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अप्रूव किया जाता है, तो लाभार्थी के पास निर्धारित दिनांक को कोविशील्ड लगवाने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आई डी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस जाएगा। यदि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रिजेक्ट किया जाता है, तो लाभार्थी के पास रजिस्टर्ड ईमेल आईडी अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस जाएगा कि वो सही जानकारी के साथ कारण बताते हुए पुनः आवेदन किया जाए।