अलवर में तेजी से बढ़ रहे हैं बलात्कार के मामले पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है
अलवर फिर हुआ शर्मसार 15 वर्षीय बालिका से 9 बार दुष्कर्म प्रेग्नेंट हुई तो कराया गर्भपात
अलवर में तेजी से बढ़ रहे हैं बलात्कार के मामले पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
किशनगढ़बास अलवर साथ इलाके में विधवा महिला की 15 साल की बेटी से कई महीनों तक बलात्कार कर जबरन गर्भपात कराने सनसनीखेज मामला सामने आया है । मामले में पुलिस की गंभीरता ने बलात्कार के आरोपी गर्भपात कराने वाली महिला और इसमें सहयोग करने वाले कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस की बड़ी भूमिका यह रही है कि पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने से डर रहा था । पुलिस को पता लगा तो नाबालिग व उसकी मां को समझाया कि बिना मामला दर्ज कराए दोषियों को सजा नहीं मिलेगी । दोषियों को सजा मिलनी चाहिए । इसके बाद परिवार के लोगों सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुकदमा दर्ज कराया । आरोपी दिल्ली की तरफ फरार हो गए थे । इसके बाद पुलिस रात भर दिल्ली तक पहुंची है । सबको गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि आरोपी राकेश उर्फ काली और गुरमित उर्फ मिन्ना ने नाबालिग से मार्च व मई माह में कुल 9 बार दुष्कर्म किया । जिसके कारण नाबालिग प्रेग्नेंट हो गई । जब नाबालिग करीब साढ़े तीन माह की गर्भवती हो गई । तब उसकी मां को आभास हुआ । वह अस्पताल लेकर गई । उससे पहले बेटी ने पूरी कहानी बता दी । इसके बाद बलात्कार के आरोपी व तीन अन्य लोगों ने जबरन उसका गर्भपात किशनगढ़बास में ही करा दिया । किशनगढ़बास में दाई का काम करने वाली महिला ने गर्भपात कराया । पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है । इस तरह नाबालिग से रेप करने के मामले में दो आरोपी गर्भपात कराने में तीन सहयोगी व गर्भपात करने वाली महिला सहित 6 जनों को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से बलात्कार के बाद गर्भपात कराया गया है । पुलिस परिवार के ही कुछ लोगों से इसकी जानकारी मिली । इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस ने नाबालिग व उसकी मां को समझाया । इसके बाद उन्होंने बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में रात भर दौड़ती रही । ये हैं आरोपी राकेश उर्फ काली और गुरमित उर्फ मिन्ना बलात्कार करने के आरोपी हैं । सहयोग करने वाले सुरजीत गुरमीत उर्फ गुम्मा व सुनील को गर्भपात में सहयोग करने पर गिरफ्तार किया है ।