ग्राम मटकोटा में मां भगवती के भजनों से हुआ गुंजायमान धार्मिक आयोजनों से सबको मिलता है पुण्य लाभ......चुघ

ग्राम मटकोटा में मां भगवती के भजनों से हुआ गुंजायमान धार्मिक आयोजनों से सबको मिलता है पुण्य लाभ......चुघ

रुद्रपुर...जिस पावन स्थान पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं उस क्षेत्र के सभी लोगों को पुण्य लाभ हासिल होता है। यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने गत रात्रि ग्राम मटकोटा की टीडीसी कॉलोनी स्थित स्थित महादेव मंदिर में क्षेत्र वासियों द्वारा आयोजित मां भगवती जागरण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित भक्त जनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मां भगवती का आशीर्वाद सभी भक्तजनों पर हमेशा बना रहता है। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र की खुशहाली, आपसी सौहार्द एवं निरोग रहने की कामना की। इससे पूर्व श्री चुघ ने विधि विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना की। भगवती जागरण में मां भगवती एवं साईं जागरण मंडली द्वारा मां की सुंदर भजन गाकर मां की महिमा का गुणगान किया गया। सर्वप्रथम गणेश वंदना के पश्चात मां की आराधना, गुरु वंदना एवं सभी देवी देवताओं का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। मध्य रात्रि माँ तारा रानी की कथा के पश्चात प्रातः काल आरती की गई और प्रसाद वितरण हुआ। मंदिर में प्रातः विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों द्वारा सफल आयोजन में सभी श्रद्धालुओं का सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान संदीप ग्रोवर, मोहन, अमित, मोहित, पूरन पांडे, सत्येंद्र यादव, ब्रजेश, गौरव, सुनील, उपेंद्र, महेश ठाकुर, अरुण चौहान, कुलवंत सिंह जीना, कुलदीप सिंह राजपूत, उमेश, शीतल, राजेंद्र, राजकुमार, राकेश, रंजीत, ममता, पूजा, निर्मला, सुमन, मुन्नी देवी, कान्हा ओम, जय, रोहन, प्रीति, ट्विंकल, राम अवतार, नंदलाल, शिवकुमार,, मुकेश, शंभू, नानक, रवि, गीता, बबीता, रितु वर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।