ई रिक्शा चालकों के लिए खास खबर छह जोन के 20 रूटों पर दौड़ेंगे ई रिक्शा हर तीन माह में बदली जाएगी व्यवस्था
KTG samachar शेखर परमार उज्जैन (मध्य प्रदेश)
उज्जैन नगरी के ई रिक्शा चालकों के लिए खास खबर...
छह जोन के 20 रूटों पर दौड़ेंगे ई रिक्शा हर तीन माह में बदली जाएगी व्यवस्था
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
1 मई से शहर में ई रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था लागू होगी
कलेक्टर ने ई रिक्शा चालकों का एसोसिएशन बनाने के दिए निर्देश
:सुगम और सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उज्जैन नगर अंतर्गत लगभग 5280 ई रिक्शा चालकों को 6 जोन आवंटित किए जाएंगे, जिसमें शहर के 20 प्रमुख मार्ग शामिल होंगे। ई-रिक्शा चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन मार्गों के लिए उनकी प्राथमिकताएं आमंत्रित की जाएंगी।
जिसमें ई-रिक्शा चालक अपने वाहन चलाने के इच्छुक होंगे। इसके बाद लॉटरी सिस्टम के आधार पर उन्हें जोन अलॉट होंगे। निर्धारित जोन के अनुसार ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के लिए जोन वाइस अलग अलग कलर कोडिंग की जाएगी। हर तीन माह में ई-रिक्शा चालकों के जोन बदले जाएंगे ताकि सभी को समान अवसर प्राप्त हो सकें। ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था 1 मई से लागू की जायेगी।
यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, निगम आयुक्त आशीष पाठक, एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए संदीप सोनी, आरटीओ संतोष मालवीय सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें।
ई रिक्शा वाहनों पर चालक की जानकारी चस्पा रहें : कलेक्टर ने ई-रिक्शा संचालन की नई व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया कि ई-रिक्शा चालकों का एसोसिएशन बनाया जाए ताकि ई-रिक्शा चालकों के रजिस्ट्रेशन, आईडी कार्ड, रेट लिस्ट इत्यादि संबंधित मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ऑटो वाहनों के भी व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ई-रिक्शा वाहनों पर वाहन चालक का नाम, नंबर और फोटो की जानकारी स्पष्ट दिखाई दें ताकि यात्रियों को अपने समान खो जाने इत्यादि समस्या की सूचना देने में कोई परेशानी न हो।