61 छावनी में नंबर वन आने वाला महू
61 छावनी में नंबर वन आने वाला महू
कहां गया मेरे सपनों का महू शहर हरा-भरा शहर
देखने में आया है कि जब से महू 61 छावनी में नंबर वन आया है जब से छावनी के कर्मचारियों का आपसी विवाद की वजह से यह कई बार देखा गया है की सफाई के मामले टालमटोल करना नजारा देख सकते हैं आप यहां महू के पेट्रोल पंप चौराहा का आख़िर छावनी कर्मचारियों को क्या हो गया है *लोगो के अनेको बार सुचना देने पर भी किसी के कानो में जूं तक नही रेंगती* ,क्या ये नहीं चाहते महू एक बार फिर नंबर वन बने रोज सुबह देखा जाता है यहां कचरा कूड़ा एकट्ठा करके डाला जाता है ,फिर भी कर्मचारियों को कोई मतलब नही | अब देखना यह लोगों के बार बार सुचना देने पर भी क्या सफाई अभियान चलाया जाऐगा या फिर आपसी मतभेदों जो देख रहे है हमे वही देखने को मिलेगा |
के टी जी समाचार
मुदस्सर खान
6263826822
Mudssarkhan
