पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

पिस्टल बेचने का काम करता था पुलिस की निगाहों से फरार हुआ

पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार
पहाडी़ भरतपुर राजस्थान

पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

पहाड़ी भरतपुर राजस्थान पुलिस ने गत दिनो कनवाडी गांव मे सौ रूपये को लेकर युवक में गोली मारकर फरार आरोपी को अवेध हथियार सहित शुक्रवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया है । दूसरा मारपीट का फरार आरोपी स्थाई वारट से गिरफ्तार किया गया है पुलिस के अनुसार कनवाडी निवासी आदिल 19 पुत्र रूजदार को घाटमीका चौकी के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके कब्जे से अवैध 315 बोर का कटटा भी बरामद किया गया है । दूसरा स्थाई वारंट के तहत जुरहेरा थाने के गाव सामदीका निवासी बडडन पुत्र सुलेमान को गिरफ्तार किया है जो 20 साल से मारपीट के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था।

गौरतलव है कि थाने के गांव कनवाडी में 30 जून 2021 को सौ रूपये को लेकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया था 1 जुलाई को पैसे को लेकर कहासुनी गोली लगने से युवक घायल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी । उसके बाद 2 जुलाई घायल युवक सरफराज का उपचार जयपुर जारी के दौरान परिजनो ने पहाडी थाने मे जानलेवा हमले का मामला नामजद दर्ज कराया था । उसी दिन से आदिल गोली मारकर फरार चल रहा था । इसी तरह से सोशल मिडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने वाला सावलेर का तीसरा युवक अभी फरार चल रहा है । उसके बाद मई माह से सोशल मिडिया पर पिस्टल का कारतूस दिखाते पिस्टल को बेचने का फोटो मय मोबाइल नम्बर व पिस्टल की बिक्री रेट के साथ फोटो जमकर वायरल हो रहा था । लेकिन तीनो आरोपी पुलिस की पकड से कोसो दूर है ।