भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम का गठन

थाना अधिकारी विनोद सांखला ने खुंकार बल्लू गुर्जर को किया गिरफ्तार

भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम का गठन
मीडियाकर्मी महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम का गठन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर फरार आरोपियों को पकड़ने व अपराधिक वारदातों को नियंत्रण के निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना गुरशरण राव के निर्देशन में एवं पुलिस उप अधीक्षक बहरोड़ मदन लाल रायल के नेतृत्व में ग्राम जैनपुरवास में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की घटना के मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना अधिकारी विनोद सांखला बहरोड़ के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा काफी समय से फरार तथा पूर्व में कई अपराधों में संलिप्त बलवीर उर्फ बल्लू गुर्जर निवासी जैनपुरवास को गिरफ्तार किया गया है । घटना के विवरण के अनुसार 22 अप्रैल को भोमसिंह निवासी जैनपुरवास थाना बहरोड़ ने थाने में एक तहरीर रिपोर्ट पेश की थी कि मेरे घर पर एक छोटा सा मकान का उद्घाटन का प्रोग्राम था । जिसमें मेरे बुआ का लड़का सुखबीर अपने दोस्त विजेंद्र मोनू जितेंद्र टोनी दीपक के साथ आया और घर पर प्रोग्राम करने के बाद सोतानाला में प्रभु मामा की दुकान पर जा रहे थे । पीछे से अचानक गोली चलने की आवाज आई जिसमें गांव के ही रामफल धारासिंह बल्लू प्रकाश राकेश मोंटी व उनके 8 से 10 अन्य साथियों ने जिन्हें मैं नहीं जानता आते ही लाठी फरसी डंडे बंदूक से मारना शुरू कर दिया । मैंने प्लाट में छुपकर जान बचाई । मेरे मेहमानों के साथ उन्होंने गंभीर मारपीट की । हमारे सरपंच के चुनाव से ही मनमुटाव चल रहा है । उन्होंने प्रोग्राम में आए मेहमानों को जान से मारने की नियत से फायरिंग की है ।