बीएस वघेल ने दिल्ली में माननीय प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल विधि एवं न्याय कैबिनेट राज्य मंत्री भारत सरकार व बीएल वर्मा सहकारिता व उत्तर पश्चिमी विकास कैबिनेट राज्यमंत्री भारत सरकार से दिल्ली कार्यालय पर की मुलाकात
संवाददाता सोनवीर सिंह बघेल
एटा।माननीय डॉक्टर श्री विकास महात्मे राज्यसभा सांसद नागपुर महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस दिल्ली में उनके द्वारा बीएस वघेल को सम्मानित किया गया,डॉक्टर साहब ने विशेष ऑनरेबल (सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन) बी०एस० वघेल को दिया, वहीं बी०एस० वघेल ने इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया था जिसमें प्रोफ़ेसर एसएस बघेला जयपुर राजस्थान का विशेष योगदान रहा, वहीं दूसरा सर्टिफिकेट बीएल वर्मा कैबिनेट राज्य मंत्री सहकारिता व डेवलपमेंट नॉर्थ ईस्ट भारत सरकार द्वारा दिया गया, वहीं दिल्ली कार्यालय पर कुछ विशेष चर्चा डिस्ट्रिक्ट एटा के विकास को लेकर हुई वहीं विशेष रूप से कस्बा जलेसर का उसमें पक्ष रखा गया,जलेसर में आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो भी रणनीति बनाई जाएगी उसमें धनगर का विशेष योगदान रहना चाहिए यह विचार भी व्यक्त किए गए साथ में एटा के विधायक डेविड भी मौजूद रहे, वहीं एटा विधायक डेविड ने अपने विचार व्यक्त किए इसके लिए बी०एस० वघेल ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया,सीए शिशिर टेकरीवाल दिल्ली,सीए राजेश कुमार दिल्ली , एक्टर जीतू बघेल दिल्ली, आर एस एस खंड कार्य वाह जलेसर एटा विनोद कुमार धनगर साहब ,योगेश धनगर असिस्टेंट मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिंकेश लोधी संचालक लौंग श्री इंटर कॉलेज जलेसर एटा व युवा पत्रकार जलेसर ललित कुमार लोधी,सोनू धनगर युवा प्रधान नोआबाद जलेसर का विशेष योगदान रहा।
संवाददाता सोनवीर सिंह बघेल की खास खबर
मो.न.+91 9870824860
Sonveer Baghel
