ओबीसी अधिकार मंच ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल सोपा ज्ञापन
ओबीसी अधिकार मंच ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल सोपा ज्ञापन
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।ओबीसी अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने आज 25 अक्टूबर को सलूंबर में व जेताना में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल को ओबीसी अधिकार मंच का 17 सूत्रीय मांग-पत्र सलूम्बर में मुकेश पटेल व जेताना में देवीलाल पटेल के नेतृत्व में सौंपा व टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी-एमबीसी को राज्य में मिलने वाला संवैधानिक आरक्षण लागू कराने के लिए सहयोग करने का आहवान किया। ओबीसी अधिकार मंच की टीम ने हार्दिक पटेल को बताया कि कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी ओबीसी की संवैधानिक मांगों को मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत तक जानबूझकर नही पहुंचा रहे हैं जिस वजह से राज्य में मिलने वाली उम्र प्रतिशत की छूट व अन्य कई प्रावधानों से टीएसपी क्षेत्र का ओबीसी-एमबीसी युवा बेरोजगार वंचित है । टीम ने हार्दिक पटेल को बताया कि ओबीसी अधिकार मंच पिछले लंबे समय से कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को ज्ञापन दे चुका है लेकिन आज दिनांक तक राज्य सरकार की तरफ से ओबीसी-एमबीसी की संवैधानिक मांगो पर कोई कदम नही उठाया गया। हार्दिक पटेल से टीम ने अनुरोध किया गया कि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी-एमबीसी की संवैधानिक मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाया जाएं व टीएसपी के ओबीसी- एमबीसी वर्ग के साथ संवैधानिक न्याय किया जावे। ज्ञापन मुकेश जी पटेल व देवीलाल पटेल के नेतृत्व में सलूंबर से मुकेश पटेल, देवीलाल पटेल,नरेश पटेल, हितेश पटेल, नानजी पटेल, अमृत लाल पटेल,मेगजी पटेल, जयंतीलाल पटेल, नाथू लाल जी पटेल, प्रमोद पंचाल, मनोज चौधरी व अन्य साथीयो ने दिया