कृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहांडी महोत्सव रहा अधूरा भक्त हुए उदास

इस कोरोना काल ने भगवान को भी नहीं छोड़ा भगवान के सारे उत्सव अधूरे रह गए

कृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहांडी महोत्सव रहा अधूरा भक्त हुए उदास
जगन्नाथ महाराज राजगढ़ अलवर राजस्थान

कृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहांडी महोत्सव रहा अधूरा भक्त हुए उदास

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

जन जन के आस्था के केंद्र कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर वर्ष आयोजित होने वाला कृष्ण जन्माष्टमी एवं दहीहांडी महोत्सव इस वर्ष भी कोरोनो महामारी और सरकार द्वारा जारी की गई धार्मिक आयोजन से संबंधित गाइड लाइन के तहत यह महोत्सव आयोजित नही हो पाबहुत बड़ा एक राक्षस हैएगा पिछले 2 वर्षो से यह महोत्सव कोरोनों महामारी के कारण आयोजित नहीं हो पा रहा है मंदिर महंत मदन मोहन शास्त्री एडवोकेट ने बताया की सरकार द्वारा 31अगस्त तक बड़े धार्मिक जुलूस और मुंबई के तर्ज पर होने वाला दही हांडी कार्यक्रम पर रोक ह इसलिए दही हांडी महोत्सव समिति ने निर्णय लिया की इस बार भी यह कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पाएगा।