कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाए- रानी अग्रवाल l
कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाए- रानी अग्रवाल l
कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाए- रानी अग्रवाल
स्वागत समाज कल्याण समिति (बरगवां-सिंगरौली) ने नुक्कड़ सभा, कोरोनावायरस से बचाव के गीत संगीत, रैली के माध्यम से वैक्सीन लगवाने की दी समझाइश l
l(केटीजी समाचार म.प्र. जिला सिंगरौली से ब्यूरोचीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ राजेश वर्मा की रिपोर्ट)ll
म.प्र.(सिंगरोली-बरगवां):- करोना महामारी बचाव वैक्सिंग ही एकमात्र उपाय है l राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान 21 जून के संबंध में श्रीमती रानी अग्रवाल जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां की आप सब लोग जमकर भागीदारी निभाएं एवं करोना महामारी से बचें l उक्त आशय के उद्गार आज नगर निगम सिंगरौली के वार्ड नंबर 28 कचनी, एवं वार्ड नंबर 18 गोलाई बस्ती में आयोजित टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम में स्वागत समाज कल्याण समिति बरगवां जिला सिंगरौली की अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल जी ने कहा की करोना महामारी से पूरा देश प्रभावित हुआ है, आने वाले समय में इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव वैक्सीन आप सभी लगवाएं साथ ही सामाजिक दूरी एवं मास्क सेनीटाइजर का उपयोग करें, जीवन अमूल्य है इसकी स्वयं रक्षा करनी है l
कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय के प्रेरणा से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में समिति अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित जन जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए गीत संगीत, रैली के माध्यम से घर घर जाकर समझाइश दीया की वैक्सीन जरूर लगवाएं l इसके लिए बकायदा हल्दी अक्षत देकर लोगों को संकल्पित करवाया गया एवं नुक्कड़ सभा में उपस्थित सभी महिलाएं युवाओं बुजुर्ग को करो ना से बचाव के लिए टीकाकरण में शामिल होने के लिए उपस्थित सभी लोगों को वचनबद्ध भी कराया गया l
इस कार्यक्रम में संगीतकार अशोक पांडे एवं उनकी टीम ने शानदार संगीत के माध्यम से आम लोगों में वैक्सीन लगवाने की चाहत आमजन में डाली जो काफी लोकप्रिय देखा गया/ समिति संचालक प्रमोद मिश्रा जी ने कहा कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है पहली दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं कोरोना से बजाव के लिए नियमित मास्क का उपयोग करते हुए सेनीटाइज हो एवं सामाजिक दूरी बनाकर अपने एवं अपने सगे संबंधियों के जीवन की रक्षा करें l
इस अवसर पर उपस्थित आमजन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के वॉलिंटियर बहुआ राम वैश्य, अधिवक्ता शिवशंकर वर्मा, नर्मदा प्रसाद पांडे, दिनेश सोनी, बृजेश केवट, संतोष साकेत , लल्लू साकेत इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l साथ ही कार्यक्रम में भी जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर वैक्सीन लगवाने के लिए संकल्पित करवाया गया l