बिलड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

बिलड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

बिलड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर, नेहरू युवा केन्द्र, डंूगरपुर के डंूगरपुर ब्लॉक में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बिलड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिस प्रकार जंगल कम होते जा रहें है, उससे पर्यावरण असुरक्षित हो गया है। धरती पर जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। सहायक प्रधानाध्यापिका बसंती मीना ने बताया कि वृक्ष पृथ्वी को हरा-भरा बनाकर रखते हैं। पृथ्वी की हरीतिमा ही इसके आकर्षण का प्रमुख कारण है। जिन स्थानों में पेड़-पौधे पर्याप्त संख्या में होते है, वहां निवास करना आनंददायी प्रतीत होता है। साथ ही पेड़ छाया देते है। वे पशु-पक्षियों को आश्रय प्रदान करते है। इस अवसर पर स्टाफ अभिषेक मीणा, विवेक टेलर, विजय श्री चौबीसा, बंसीलाल आमलिया, हिना दर्जी, दीपिका डेण्डोर, विम्मी रोत, रामशंकर रोत, पवन जैन, सुरेन्द्र दहिया, दीपक प्रजापत, सतीश डामोर, तिलक भोई, कोशिक कलाल एवं निलेश ननोमा उपस्थित रहे।