नीट परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण न मिलने पर जताया विरोध मुण्डावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संपूर्ण आबादी के लगभग 70 करोड़ लोग ओबीसी के हैं

नीट परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण न मिलने पर जताया विरोध मुण्डावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुण्डावर अलवर राजस्थान

नीट परीक्षा में ओबीसी को आरक्षण न मिलने पर जताया विरोध मुण्डावर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

मुण्डावर अलवर राष्टीय पिछडा़ वर्ग ओबीसी मोर्चा ने नीट में ओबीसी को आरक्षण न देने के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा । भारतीय पिछड़ा शोषित संघ के राजस्थान प्रभारी मातरम यादव ने कहा कि आजादी के बाद संविधान लागू होने के समय से ही ओबीसी के साथ धोखाधड़ी की जा रही है । भारत में संख्या के अनुपात में डॉक्टरों की बहुत ज्यादा कमी है । संपूर्ण आबादी के लगभग 70 करोड़ लोग ओबीसी के हैं । हेल्थ सिस्टम में आने से रोकने के लिए षड्यंत्र करके केंद्र सरकार उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है । 1931 की जनगणना के अनुसार ओबीसी 52 फीसदी है जिन्हें क्रीमी लेयर लगाकर 27 फीसदी प्रतिनिधित्व के लिए आरक्षण के रूप में सेफगार्ड दिया गया । आरक्षण पूरा 52 प्रतिशत दिया जाना चाहिए था । 12 सितंबर 2021 को मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा में राज्य मेडिकल की सीटों में आरक्षण को जीरो कर दिया गया है । यह ओबीसी के साथ धोखाधड़ी है । केंद्र सरकार के इस फैसले के विरोध में संघ द्वारा एसडीएम रामसिंह राजावत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान महाविद्यालय सघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश यादव बल्लुवास बार संघ अध्यक्ष बस्तीराम हुलमान कला सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह धनवाल एडवोकेट जगन्नाथ सुरेश एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद एडवोकेट सूबेदार मनोहर लाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।