पोरवाल समाज ने अन्नकूट में लगाया छप्पन भोग

पोरवाल समाज ने अन्नकूट में लगाया छप्पन भोग

पोरवाल समाज ने अन्नकूट में लगाया छप्पन भोग
पोरवाल समाज ने अन्नकूट में लगाया छप्पन भोग  
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। पोरवाल समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं पूर्व प्रबंधक खजराना गणेश मंदिर इंदौर के रामशंकर गुप्ता शामगढ़ एवं बंशीधर सेठिया शिप्रा (सेवानिवृत्त शिक्षक) थे। सर्वप्रथम भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग लगा कर आरती की गई तथा सहभोज हुआ। कार्यक्रम का संचालन पोरवाल समाज अध्यक्ष राजेंद्र पोरवाल ने किया। इस अवसर पर सचिव अजय गुप्ता, संरक्षक राजेंद्र संघवी, संरक्षक मोहनलाल मांदलिया, कांतिलाल पोरवाल, एन्द्रनाथ गुप्ता, अशोक पोरवाल, देवीलाल पोरवाल, कृष्ण वल्लभ फरक्या, नन्दलाल मुजावदिया, के.सी. गुप्ता, किशोर गुप्ता, शशिकांत सेठिया, रजनीश पोरवाल, शिवनारायण संघवी, अनंत नारायण पोरवाल, सुरेश फरक्या, दिनेश गुप्ता, महेश गुप्ता, कान्हा फरक्या, विजय घटिया, अवि पोरवाल, महिला मंडल अध्यक्षा स्नेहलता पोरवाल, प्रेमलता फरक्या, अंजू गुप्ता, माधुरी पोरवाल, प्रिया गुप्ता, दुर्गा पोरवाल, प्रतिभा गुप्ता सहित समाजजन  उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि जब भी ऐसे आयोजन हो समाज का प्रत्येक परिवार बढ़ चढक़र हिस्सा लें और आयोजन को तन-मन-धन से सहयोग कर सफल करें। राजेन्द्र संघवी ने कहा विगत कोरोना काल के बाद 2 वर्षों में हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ है। यह बड़े ही हर्ष का विषय है। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने सभी समाज बंधुओं को दीपावली एवं अन्नकूट महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा संगठन में ही शक्ति है। अत: सामाजिक बंधु संगठित रहें। आभार पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार संघवी द्वारा माना।