भागवत कथा पूर्णाहुति पर हुआ भंडारा, नेत्र परीक्षण शिविर कल

भागवत कथा पूर्णाहुति पर हुआ भंडारा, नेत्र परीक्षण शिविर कल

भागवत कथा पूर्णाहुति पर हुआ भंडारा, नेत्र परीक्षण शिविर कल
भागवत कथा पूर्णाहुति पर हुआ भंडारा, नेत्र परीक्षण शिविर कल
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास।  श्री नीलकंठेश्वर सेवा समिति, गणेश मंदिर नागदा एवं समस्त श्रद्धालुओं द्वारा श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर नीलकंठेश्वर धाम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा की शोभायात्रा एवं भण्डारे के साथ पूर्णाहुति हुई। श्रीराम पटेल ने बताया कि कथा के अंतिम दिवस पं. संदीप कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जीवन में ज्यादा दिखावा नहीं करना चाहिए, करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा श्रीकृष्ण और सुदामा गहरे सहपाठी मित्र थे। परन्तु सुदामा ने छल किया तो दरिद्रता ने उन्हें घेर लिया। इसलिए किसी और का हक नही छीनना चाहिए। यज्ञ में केदार पटेल, विकास पटेल, अमन पटेल, गणेश, मुकेश पटेल, राकेश पटेल, विनोद पटवारी, विकास पटवारी, रामेश्वर पटेल, प्रकाश पटेल, श्री राम पटेल, अशोक पटेल, महेश नागबढ़, धर्मेंद्र प्रवीण सोनी, रवि पटेल, पीयूष पटेल आदि ने आहुतियां दी। नीलकंठेश्वर सेवा समिति द्वारा 23 जनवरी को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर नागदा मेन चौराहे पर प्रातः 10 बजे से 2 तक आयोजित किया जाएगा।