विकलांगों का सहारा और उत्साह बढ़ाया लायंस क्लब राजगढ़ के पदाधिकारियों ने
लायंस क्लब में 30 साल का योगदान रहा है डॉक्टर खेमसिंह आर्य का
विकलांगों का सहारा और उत्साह बढ़ाया लायंस क्लब राजगढ़ के पदाधिकारियों ने
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
लायन्स क्लब राजगढ़ के तत्वाधान में आयोजित सेवा सप्ताह के पांचवे दिन ब्राह्मण धर्मशाला में विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक रीजन प्रशासक लापन खेमसिंह आर्य ने बताया कि इस शिविर में सभी दिव्यांग भाई बहिनों का माला पहनाकर एवं शॉल उठाकर सम्मान किया गया । तत्पश्चात दिव्यांग भाई बहिनों को लगभग बीस वैसाखियों का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष संजय राजस्थानी सचिव अजय यादव एन ल वर्मा वीरेन्द्रदाधीच मदनलाल शर्मा लोकेश रावत सहित क्लब सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।