चोरी की 3 बाइक 11 हजार रुपए में बेची

पुलिस 21 साल के दो बाइक चोर पकड़े

चोरी की 3 बाइक 11 हजार रुपए में बेची
अलवर राजस्थान

चोरी की 3 बाइक 11 हजार रुपए में बेची

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर कोतवाली पुलिस ने 2 बाइक चोर पकड़े हैं । जिनके जरिए चोरी कर कबाड़ी को बेची गई 3 बाइक बरामद की हैं । ये चोर एक बाइक को केवल 3 से 4 हजार रुपए में बेच देते थे । कबाड़ी को 3 बाइक 11 हजार रुपए में बेची थी । जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है । दोनों चोर अलवर शहर के निवासी हैं । वहीं कबाड़ी भरतपुर का रहने वाला है । कोतवाली पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को आटे वाली गली से रामकुंवार की बाइक चोरी हई थी । जिसने 20 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने CCTV के आधार पर मुंशी बाजार निवासी अजय जोगी व हजूरी गेट निवासी अजय गुगलिया को गिरफ्त में लिया । उनसे चोरी की बाइक बरामद कर ली गई थी । इसके बाद पुलिस ने उनको रिमांड पर लिया तो 3 और बाइक चोरी करना कबूला । चोरी की बाइक कबाड़ी को बेच दी थी । जिसका अब खुलासा हुआ है । पुलिस को अब दौलत कबाड़ी के पास से चोरी की 3 बाइक मिली हैं । जो अजय जोगी व अजय गुगलिया ने चोरी कर कबाड़ी कोबेची थी । कबाड़ी ने एकबाइक 3 से 4 हजार रुपए में खरीदी थी । अब पुलिस ने बाइक बरामद कर ली हैं ।