जिले के लिये गौरव की बात दृष्टिबाधित बालक कर रहा मिशाल कायम-अमित द्विवेदी

जिले के लिये गौरव की बात दृष्टिबाधित बालक कर रहा मिशाल कायम-अमित द्विवेदी

जिले के लिये गौरव की बात दृष्टिबाधित बालक कर रहा मिशाल कायम-अमित द्विवेदी
जिले के लिये गौरव की बात दृष्टिबाधित बालक कर रहा मिशाल कायम-अमित द्विवेदी

जिले के लिये गौरव की बात दृष्टिबाधित बालक कर रहा मिशाल कायम-अमित द्विवेदी 

 नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष ने मंगलम पैलेस में बृजेश सिंह का किया स्वागत समारोह

KTG समाचार राजेश वर्मा

सिंगरौली। दिल में लगन हो और कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तो मंजिल मिलने से कोई नही रोक सकता। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नवप्रवाह समिति में पढने वाले बृजेश सिंह गोड़ ने। ऐसा जज्बा रखने वाले छात्र को नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने मंगलम पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित कर दिव्यांग छात्र बृजेश को उसके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इधर बतादे की दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र बृजेश सिंह गोड़ मूल रुप से चितरंगी के रहने वाले है। इनकी शुरुआती शिक्षा कक्षा 1 से 8 तक नवप्रवाह समिति बैढऩ में नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी के देख रेख में हुई है। इसके बाद बृजेश जबलपुर में एमए की पढाई कर रहे है। जहां मंगलम पैलेस में नवप्रवाह समिति के अध्यक्ष अमित द्विवेदी के द्वारा दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्र बृजेश सिंह गोड़ को 51 सौ रुपये देकर सहसम्मान किया गया। वही श्री द्विवेदी ने कहा कि यह हमारे जिले के लिये गौरव की बात है। दोनो आखो से दृष्टिबाधित बालक एमए की शिक्षा ले रहा है। उसके अन्दर जज्बा व लगन है कुछ करने की। ऐसे बालको के लियें नवप्रवाह समिति का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। इस दौरान नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद अखिलेश सिंह,रविन्द्र सिंह पटेल,रामगोपाल पाल,शत्रुहन लाल शाह,अनिल वैश्य,पुष्पराज सिंह,शत्रुहनलाल शाह,अनिल वैश्य एवं आजाद सिंगरौली के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ओयाम, एमएन ओझा,अध्यक्ष इंटक जयंत परियोजना,नवप्रवाह समिति के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी,युवा नेता मनोज शाह,युवा नेता अखिलेश कुमार पाण्डेय,अध्यक्ष युवा कांग्रेस सिंगरौली सांस्कृतिक प्रकोष्ठ,इंटक नेता संजीव त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।