मध्य प्रदेश मै आज से इंदौर होगा अनलॉक
जानें क्या खुलेगा और किस पर जारी रहेंगी पाबंदियां
KTG समाचार से अज़हर नूर, एजाज खान की रिपोर्ट महू, इंदौर
मध्य प्रदेश का शहर इंदौर आज से अनलॉक होने जा रहा है. शहर के सभी धर्मस्थल, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट आज से खुलेंगे. हालांकि खबरों के मुताबिक, सरकार ने शिक्षा संस्थानों पर पाबंदी लगा कर रखी है रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शहर को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया. वहीं, अभी आधिकारिक आदेश जारी होने बाकी है. अनलॉक को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसके अनुसार शहर को खोला जाना है लेकिन शहर के कुछ जगहों पर हालात को देखते हुए अभी भी पाबंदिया जारी रहेंगी रात 10.30 बजे तक होम डिलीवरी सेवा रहेगी वहीं सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के साथ चली इस बैठक में पूर्व एल्डरमेन भारत रघुवंशी, जेपी मूलचंदानी भी मौजूद रहे. बता दें, होटल-रेस्टोरेंट को शाम 6 बजे तक खोले जाने की इजाज दे गई है. साथ ही रात 10.30 बजे तक होम डिलीवरी सेवा समेत टेक अवे की इजाजत रहेगी. वहीं, गाइडलाइन के मुताबिक शॉपिंग मॉल खुल सकेंगे लेकिन प्ले जोन, फूड जोन समेत सिनेमाघरों में पाबंदी रहेगी.
गाइडलाइन के अनुसार सभी धर्मस्थलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. वहीं, कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक समय में चार से अधिक लोग धर्मस्थलों में प्रवेश नहीं हो सकेंगे
रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा
शहर में सभी प्रकार के राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी साथ ही धार्मिक कार्यक्रम, मेले, धरने की इजाजत नहीं होगी. वहीं, बताते चले, शहर में रविवार को जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. जानकारी के मुताबिक रविवार को केवल स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं चालू रहेंगी. साथ ही शहर में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.