बंधा के विस्थापितो के साथ कलेक्टर ने किया संवाद

बंधा के विस्थापितो के साथ कलेक्टर ने किया संवाद

बंधा के विस्थापितो के साथ कलेक्टर ने किया संवाद

भू अर्जन के शिकायतो के निराकरण हेतु प्रत्येक सप्ताह बैठक होगी आयोजित :-कलेक्टर

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली 3 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बंधा ग्राम के विस्थापितो के साथ बैठक कर संवाद किया। बैठक मे कलेक्टर ने ग्रामीणो से उनकी समस्याओ से अवगत होने के पश्चता कहा कि भू अर्जन के दौरान शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार मुआवजा वितरण किया जायेगा। इसके साथ ही कहा कि भू अर्जन से संबंधित शिकायतो के निराकरण हेतु प्रत्येक संप्ताह बैठक आयोजित कर समस्याओ का निराकरण भी किया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा कि बंधा गाव के प्रत्येक पात्र विस्थापित व्यक्ति को निर्धारित नियामनुसार मुआवजा वितरण किया जायेगा। साथ ही ऐसे विस्थापित जो सर्वे के दौरान छूट गये है उनके परसम्पत्तियो को दोबारा से सर्वे कर मुआवजा निर्धारण किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बंधा ग्राम के सुव्यवस्थित विस्थापन हेतु  शिविर आयोजित कर विस्थापन के दौरान आने वाली समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। वही गठित ग्राम समिति के माध्यम से समन्वय कर विस्थापन कि प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण किया जायेगा। उन्होने कहा कि  ग्राम के बेरोजगार युवाओ को ग्राम पंचायत के माध्यम से चिन्हित कर उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर भी उपलंब्ध कराये जायेगे। कलेक्टर ने विस्थापितो से कहा कि नशे से दूर रहे उन्होने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने का आग्रह किया। बैठक के दौरान एसडीएम माड़ा राजेश शुक्ला, सरपंच ग्राम पंचायत बंधा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।