कलेक्टर के अथक प्रयासों से सिंगरौली हवाई पट्टी को मिलेगा एयरपोर्ट का दर्जा, 80 सीटर विमान भरेंगे उड़ान

कलेक्टर के अथक प्रयासों से सिंगरौली हवाई पट्टी को मिलेगा एयरपोर्ट का दर्जा, 80 सीटर विमान भरेंगे उड़ान
कलेक्टर के अथक प्रयासों से सिंगरौली हवाई पट्टी को मिलेगा एयरपोर्ट का दर्जा, 80 सीटर विमान भरेंगे उड़ान

कलेक्टर के अथक प्रयासों से सिंगरौली हवाई पट्टी को मिलेगा एयरपोर्ट का दर्जा, 80 सीटर विमान भरेंगे उड़ान

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि सिंगरौली हवाई पट्टी को अब एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा 31 जनवरी 2025 को किए गए पत्राचार में हवाई पट्टी की व्यवहार्यता अध्ययन और ओएलएस (Obstacle Limitation Survey) के लिए ₹89,01,566 की मांग की गई थी।

कलेक्टर श्री शुक्ला की पहल पर मध्यप्रदेश शासन के विमानन विभाग ने इस राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही आयुक्त, विमानन संचालनालय, भोपाल ने 9 सितम्बर 2025 को कार्यपालन निदेशक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली को पत्र भेजकर एएआई के विशेषज्ञ अधिकारियों के बहुसंवर्गीय दल द्वारा सिंगरौली हवाई पट्टी का व्यवहार्यता अध्ययन एवं बुनियादी ओएलएस सर्वेक्षण शीघ्र कराने का अनुरोध किया है।

इस कार्यवाही के पूर्ण होते ही सिंगरौली हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके बाद यहां से 80 सीटर विमान भी उड़ान भर सकेंगे, जिससे जिले के यात्रियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी और सिंगरौली का सीधा जुड़ाव राष्ट्रीय हवाई नेटवर्क से संभव होगा।