शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 08 वाहनों पर की गई कार्यवाही,

शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 08 वाहनों पर की गई कार्यवाही,
वाहन को जप्त कर भेजा गया न्यायालय
केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा
सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक बीती मध्य रात्रि को जयंत बस पड़ाव पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान लगभग 56 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइश दी गई थी शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है एवं वाहन पर समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता जिस कारण से दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। विगत 08 माह में शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने वाले 106 वाहनों को जप्त कर निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 12,50,000 जुर्माना अधिग्रहित किया गया। जनवरी से अगस्त तक 80 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कराए गए। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के 6 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन कराए जाने हेतु प्रस्ताव संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में भेजा गया जहां सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात, सउनि सुरेश शुक्ला आरक्षक प्रवेश, आरक्षक रमेश एवं आरक्षक जितेंद्र अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।