बढ़ती हुई जनसंख्या भौतिक सुविधाओं के लिए खतरा:आहूजा

बढ़ती हुई जनसंख्या भौतिक सुविधाओं के लिए खतरा:आहूजा

बढ़ती हुई जनसंख्या भौतिक सुविधाओं के लिए खतरा:आहूजा

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन की डूंगरपुर ज़िला बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैरिज हॉल में सम्पन्न हुई। बैठक को मंचासीन संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक एवं सरंक्षक घ्यानदेव आहुजा, प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी, जिला प्रभारी गुरुप्रसाद पटेल द्वारा दीपप्रज्वलन कर बैठक प्रारंभ की गई, बैठक के प्रारंभ में जिला अध्यक्ष रमेश जैन द्वारा स्वागत किया गया। घ्यानदेव आहूजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आज भी हम क्षेत्रवाद, जातिवाद में बटे हुए है हम सभी को एक होकर जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागु करवाना होगा इसके लिये जन आंदोलन करना होगा। बढ़ती हुई जनसंख्या भौतिक सुविधाओं पर ख़तरा है। प्रदेशाध्यक्ष नारायणराम चौधरी ने बताया कि दो बच्चों से अधिक बच्चे होने पर सारी सरकारी सुविधाओं को बंद कर दी जाये तभी जनसंख्या नियंत्रण हो पायेगा। संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश भाईसाब ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है। देश मे बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस कानून को लाना अतिआवश्यक है। बैठक को जिला प्रभारी गुरुप्रसाद पटेल, भारतीय मजदूर संघ के सरंक्षक प्रकाश पंडया ने भी संबोधित किया बैठक में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन, प्रकाश पंचाल, मुकेश नागदा, नरेन्द्र, सुनील चौबीसा, मांगीलाल पंचाल, मनोहर पटेल, गट्टूलाल पाटीदार, मुकेश श्रीमाल, बृजेश वसीटा, दिनेश चौबीसा, रामलाल गरासिया, देवलखास सरपंच कमलेश, ईश्वरलाल भट्ट, शंकर कलाल, सतीश जेन, अरविन्द पटेल, राजेश प्रजापत, बसंतलाल जेन, राजेन्द्र शर्मा, कुसुमलता दोशी, कला पाटीदार, रमीला, मंजू देवी, उमिया यादव, गीता कटारा, अनिता भट्ट, मुकेश यादव, महेंद्र यादव, नारायण कटारा, बाबुलाल कटारा, विशाल जेन, खुबिलाल डामोर, गंगाराम डामोर उपस्थित थे। संचालन वाडीलाल कलाल ने किया।