देवास के 6 खिलाडी ऐकडमी ऑफ इन्दौर मैराथन में रहे विजेता
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। शहर के 7 खिलाड़ी ऐकडमी ऑफ इन्दौर मैराथन में विजेता रहे। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि ऐकडमी ऑफ़ इन्दौर मैराथन द्वारा इन्दौर में 5 कैटिगरी में मैराथॅन आयोजित हुई, जिसमें देवास रनिंग ग्रुप के 6 रनर विजेता रहें। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 42किमी फुल मैराथन में मोना तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओपन कैटिगरी रीना पटेल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 21 किमी हाफ मैराथन ओपन कैटिगरी में तनु गवाटिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 किमी ओपन कैटिगरी में इकरा अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी में राम निवास बैरागी ने प्रथम स्थान एवं डाॅ. मायाराम चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। देवास से 42 किलोमीटर में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, चंद्रशेखर तिवारी, कुमेर सिंह वर्मा, मनोज पटेल, प्रधुम्न राठौर, 21 किलोमीटर में बेहतरीन प्रदर्शन के हितेश कारपेंटर, आशीष लाठी, शिवनलाल, 10 किलोमीटर ललित द्विवेदी सुभाष चावड़ा अन्वेषा तिवारी, अथर्व तिवारी, राधा शुक्ला श्रेजा अग्रवाल, मीना राव बालूसिंह राठौर, निशी चतुर्वेदी, सुरेंद्र शुक्ला, अजय दायमा 5 किलोमीटर में, सीमा गिरी, अथर्व शुक्ला, आदर्श शुक्ला, रवि अग्रवाल, विकास गिरी, आरती दायमा, प्रवीण पवार, अनिता पवार ने 3 किमी में नलिनी कलेककर, कल्याणी माली विजेता रहे। देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेश यादवज़ अध्यक्ष सुरेश शर्मा, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, हिन्द फौज सीनियर सैनिक अमित शर्मा, विक्रांत जोशी, अंकुर भाटिया, मनप्रीत सिंह, कुशल राजपूत, अश्विन पेगनिश ,राजपाल ठाकुर , अफजल राणा, प्रवीण पंवार, देवेश सिंग, सोनाली गुरडे, अंशुमान खातेरकर, ताशिन शैख, मेघना पुरोहित, ज्योति मेम, गरिमा राठौर, रानू राजपूत, स्मिता चौधरी, खुशबू पेग्नीश,अमृता नाइगोकर पुनीत गिरी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।