रजौराखुर्द में नहर के पानी रिसाव से फसल नष्ट होने की कगार पर

रजौराखुर्द में नहर के पानी रिसाव से फसल नष्ट होने की कगार पर

रजौराखुर्द में नहर के पानी रिसाव से फसल नष्ट होने की कगार पर

         जिला प्रभारी सचिन महेश्वरी

 KTG रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.) 

नहर के पानी से किसानों की गेहूं की फसल हो रही नष्ट l

सैपऊ रजौरा खुर्द मे ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि गेहू की फसल पक चुकी हैं अब नहर के पानी की जरूरत किसी को नहीं है मगर सिचाई बिभाग से पानी को पूरी तरह छोड़ा जा रहा है नहर मे से पानी का रिसाव होने के कारण आसपास के सभी क्षेत्र में गेहूं की पकी खड़ी की फसल नष्ट होने की कगार पर है ग्रामीणों ने अपने खेतों में से इंजन व मोटर रखकर पानी को पुनः नहर में वापस डालते नजर आ रहे हैं ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है वैसे तो सरकार का नारा है पानी बचाओ बिजली बचाओ मगर यहां पर तो कोई ध्यान देने वाला ही नहीं है ग्रामीणों का कहना है जब  पानी की आवश्यकता ही नहीं है तो सिचाई विभाग से निवेदन करते हैं की नहर के पानी को बंद कराने की मांग कर रहे हैं जिससे हमारी खड़ी फसल बर्बाद होने से बच सके l