जिनालय शुद्धिकरण 29 अगस्त को, श्री संघो को वितरित किये किट

जिनालय शुद्धिकरण 29 अगस्त को, श्री संघो को वितरित किये किट

जिनालय शुद्धिकरण 29 अगस्त को, श्री संघो को वितरित किये किट

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के आगमन से पूर्व देश भर के श्री जैन श्वेताम्बर संघ से संबंधित जिनालयों के शुद्धिकरण का कार्यक्रम इस वर्ष २९ अगस्त को देश के 12सौ जिनालयों में किया जाएगा, जिसको लेकर व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरीजी महाराज की पावन प्रेरणा से नवरत्न परिवार के पदाधिकारी राजेश मानव नीमच, वीरेंद्र लौढ़ा नीमच, सुरेश पोरवाल नीमच ने शुक्रवार को पूरे वागड़ प्रदेश के लगभग 40 जिनालयों में जिनालय शुद्धिकरण की सामग्री किट वितरण किया। इसी के तहत श्री डूंगरपुर जैन संघ में आपने सभी जिनालयों के लिए सामग्री कीट वितरित किए और श्री आदिनाथजी मंदिर व श्री गंभीरा पार्श्वनाथजी मंदिर के दर्शन कर अभिभूत हुए और जिनालय शुद्धिकरण के बारे में श्री संघ के सभी सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनालय शुद्धिकरण का कार्य सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर श्री विशा पोरवाल संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र मेहता, विशा हुमड़ समाज के अध्यक्ष पूरणमल दावड़ा, नवरत्न परिवार वागड़ प्रदेश के अध्यक्ष सुबोध सरैया, संरक्षक पारस मलासिया, पवन दोशी, संजय पटवा, गजेंद्र जैन, विवेक दोशी उपस्थित थे।