मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों के हाथों में आए एक हजार
जिले के ग्राम बरोठा निवासी श्रीमती विमल नागर ने अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में किया जमा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना किसी वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर भी साबित हो रही है। यह योजना देवास जिले की महिलाओं के लिए भी वरदान साबित हो रही है। इन्हें महिलाओं में देवास जिले के ग्राम बरोठा निवासी श्रीमती विमल नागर है जिन्हें इस योजना से 01 हजार
रूपए में खाते आए हैं जिससे वे बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रही है।
हितग्राही श्रीमती विमल नागर ने बताया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत उनके खाते में एक हजार की राशि आ गई है। यह राशि उन्होंने निकालकर अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में जमा की है। वह बताती है कि यह राशि उसके बेटी की आगे की पढ़ाई में काम आएगी। यह राशि आने से उनकी बहुत सारी परेशानियों दूर होगी। इसके लिए वे मुख्यमंत्री जी को प्रदेश से धन्यवाद देती हूं
उल्लेखनीय है कि इन महिलाओं के लिए 10 जून का दिन ऐतिहासिक रहा, जब उनके बैंक खाते में 1000 रू. डालने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित एक बड़े समारोह में की थी। महिलाएं उस समय मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल संबोधन सुन रही थी । जैसे ही मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक दबाकर उनके बैंक खातों में 1000 रू. की राशि ट्रांसफर की तो महिलाओं के चेहरे खिल उठे और अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत हो गई । साथ ही उन्हें यह आभास हो गया कि अब उन्हें छोटी- मोटी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकांश लाड़ली बहनों का कहना था कि वे यह राशि अपने बच्चों पर खर्च करेंगी। फिर वह चाहे उनके खेल- खिलौने हो या पढ़ाई या फिर स्कूल की फीस। अनेक महिलाओं ने इस राशि को खर्च करने में अपना ध्यान केवल बच्चों की पूर्ति की ओर ही केंद्रित कर रखा है।