सड़क मार्ग के निर्माण के नाम पर सैकड़ों हरे -भरे वृक्षों की कटाई की जा रही -अनिल सिंह ठाकुर
सड़क मार्ग के निर्माण के नाम पर सैकड़ों हरे -भरे वृक्षों की कटाई की जा रही -अनिल सिंह ठाकुर
सड़क मार्ग के निर्माण के नाम पर सैकड़ों हरे - भरे वृक्षों की कटाई की जा रही - अनिल सिंह ठाकुर
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सड़क मार्ग निर्माण के नाम पर सैकड़ों हरे-भरे वृक्ष की कटाई की जा रही है । जबकि पिछले अप्रैल माह में भीषण कोरोना की लहर मे हजारों लोगों की आक्सीजन की कमी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई है । आखिरकार कब तक चलेगा विकास के नाम पर छायादार वृक्ष की कटाई की जावेगी । एक तरफ सरकार पेड़ों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वृक्षारोपण के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर रही हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के नाम पर क्यों हरे भरे वृक्षों की बलि दी जाती है । उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेशनल युनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि मक्सी रोड स्थित आवास नगर से ब्रह्ममण खेड़ा तक सैकड़ों छायादार पेड़ों की कटाई हो रहीं हैं । मात्र सड़क एवं ओवहर ब्रिज के लिए क्यों कटाई की जा रही है इस तरह औधोगिक क्षेत्र में अवैध कटाई हो रही है जिस ओर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं नगर निगम का ध्यान जा रहा है । फिर क्यों प्रति वर्ष वृक्षारोपण के नाम पर जिला प्रशासन लाखों रुपये की राशि को बर्बाद कर रहे है ।