इंदौर मध्य प्रदेश गुजराती सैन युवा संगठन की समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

इंदौर मध्य प्रदेश गुजराती सेन युवा संगठन की समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

इंदौर मध्य प्रदेश गुजराती सैन युवा संगठन की समाज उत्थान के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

             KTGसमाचार बालकृष्ण वर्मा देवास मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश गुजराती सेन समाज युवा संगठन अंतिम सेन बंधु  के उत्थान के लिए कार्य करेगा. 
... . 
.  म.प्र.गुजराती सेन समाज युवा संगठन  की  प्रदेश स्तरीय  कार्यसमिति की प्रथम बैठक का उद्घाटन परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री लक्ष्मण दास जी महाराज श्री राम मंदिर आश्रम पंचकूइया  इंदौर के कर कमलों द्वारा संरक्षक प्रभारीमहामंत्री श्री अशोक चौहान सागो र संरक्षक भरत भाटी  उज्जैन सुभाष वर्मा प्रॉपर्टी राज वर्मा देवास विशेष रूप से आमंत्रित सेन धर्मशाला ओम्कारेश्वर के संस्थापकअध्यक्ष सुभाष वर्मा की उपस्थिति में किया सम्पन्न. प्रथम सत्र में प्रदेश के कोने-कोने आये  पदाधिकारियों ने अनुशासित तरीके से अपने सुझाव व शिकायतें रखी सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में ऐतिहासिक रूप से पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व प्रदान किया उनका आभार मानते हैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान भी पिछड़े वर्ग से ही आते हैं इसलिए उन्होंने हमारे सेन समाज को 23 मार्च 2007 को म.प्र. की  विधानसभा में सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है उस प्रस्ताव को शीघ्र केंद्र सरकार को भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया.. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश परिहार ने एक प्रस्ताव रख प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि सेन समाज का न तो कोई विधायक है ना कोई सांसद है इसलिए आपने सेन समाज का जन्म से लेकर मृत्यु तक की व्यवस्था के लिए केश शिल्पी कल्याण योजना बनाकर म.प्र. राज्य केश  शिल्पी मंडल का गठन किया है उस मंडल के अंदर जो अध्यक्ष हो वह कैबिनेट दर्जे का हो और दो उपायक्ष हो उसमें एक महिला हो वह  राज्यमंत्री का दर्जा हो और 4 सदस्य हो उसमें भी एक महिला हो इस तरीके से सदस्य बनाकर 42लाख  सेन बंधुओं को  प्रतिनिधित्व प्रदान करें कार्यसमिति में उक्त प्रस्ताव को हर्ष ध्वनि से पारित किया गया.... 
 यह भी संकल्प लिया गया कि सभी पदाधिकारी जिला स्तर व तहसील स्तर व प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अंतिम सेन बंधु के लिए कार्य करें इस कार्यसमिति में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई उसमें महिला संग़ठन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती स्मिता वर्मा  , भारती चौहान श्रीमती, प्रिया वर्मा, श्रीमती ममता वर्मा टीना चौहान अर्चना वर्मा आदि की उपस्थिति रही
..