अवैध शराब के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,ट्रक में लकड़ी के बुरादे के कट्टो की आड़ में 12 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,ट्रक में लकड़ी के बुरादे के कट्टो की आड़ में 12 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,ट्रक में लकड़ी के बुरादे के कट्टो की आड़ में 12 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त,एक तस्कर किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूँगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एक 12 लाख रुपये की अवैध शराब को जब्त कर एक आरोपी किया गिरफ्तार। थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रतनपुर चौकी के सामने उदयपुर तरफ से नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक ट्रक आते हुए दिखाई दिया जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मोतीलाल पुत्र मंगलचंद सैनी उम्र 36 साल निवासी खटकड़,पीली का जोड़ा बालाजी के मंदिर के पास पुलिस थाना अजीत गढ़ जिला सीकर का होना बताया तथा पूछने पर गाड़ी में लकड़ी का बुरादा के कट्टे भरे होकर गुजरात ले जाना बताया। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने पर ट्रक के पीछे तिरपाल हटाकर चैक करने पर अंदर विभिन्न वेरायटी के शराब के कार्टन भरे हुए पाए गए। जिनको नीचे उतरवाकर गिनती करने करने पर 250 कार्टन शराब पाई गई। पुलिस ने शराब व वाहन मय चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब्त शुदा शराब की अनुमति कीमत 12 लाख रुपए आकि गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह, एचसी सुशील कुमार,कानि लोकेंद्र सिंह,कानि वसीम ,कुणाल पण्ड्या, देवीसिंह मौजूद थे।