पहली बार डूंगरपुर के समाजसेवी को मिला नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार

पहली बार डूंगरपुर के समाजसेवी को मिला नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार

पहली बार डूंगरपुर के समाजसेवी को मिला नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार

: मुस्कान संस्थान सचिव भरत नागदा को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने दिया सम्मानित

: बाल दिवस पर बाल अधिकारिता विभाग जयपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ती पत्र के साथ ३१ हजार की नगद राशि

: मुस्कान संस्थान पिछले २५ वर्षों से बाल संरक्षण और उनके संवर्धन पर कर रही है कार्य

ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज

डूंगरपुर। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर बाल दिवस के रुप में जयपुर में बाल अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य स्तरीय नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार कार्यक्रम हुआ। बाल अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं सयुक्त शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने बताया की राज्यभर में बाल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले समाजसेवी को यह राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया जाता है। जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर हुए कार्यक्रम में अशोक गेहलोत ने डूंगरपुर मे ंसंचालित मुस्कान संस्थान के सचिव और समाजसेवी भरत नागदा को नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार २०२१ से नवाजा गया। भरत नागदा पिछले २५ साल से समाज सेवा के तहत मानव सेवा का कार्य कर रहे है। उनकी मुस्कान संस्थान में निराश्रित, अनाथ और बेसहारा लोगों को सहारा बनते है। उन्होंने अपने संस्थान में दिव्यांग और मदबुद्धि बच्चों की सेवा कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने का काम किया है। बाल अधिकारिता विभाग के अंर्तगत चल रहे मुस्कान संस्थान में कई अनाथ बच्चों के लिखने, पढऩे, खाने और रहने की व्यवस्था के कारण समाज की मुख्यधारा से जुड चुके है। इसके अलावा बालिका निराश्रित गृह और वृद्धजन सेवा के माध्यम से वो महिलाओं को समाज में हक दिला रहे है। डूंगरपुर जिले में ही नहीं वरन केसरीयाजी, खेरवाड़ा, सलुम्बर, धरियावाद और बांसवाड़ा के गांवों के लोगों की सेवा में भी पीछे नहीं है। इसी सेवा के तहत उनका चयन नेहरु बाल संरक्षण पुरस्कार २०२१ के लिए हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मुस्कान संस्थान के कार्यों का उल्लेख किया। पुरस्कार स्वरुप उन्हें प्रशस्ती पत्र और ३१ हजार का चेक दिया गया। यह पहली बार जिले में किसी को पुरस्कार मिल रहा है। बाक्स...... मुस्कान के प्रेम से मिले मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत बाल अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने मुस्कान संस्थान के बच्चों ने वर्चुअल संवाद किया। जहां पर कलेक्टर कलक्टर कार्यालय में संस्थान के निराश्रित बालगृह के लाभार्थी प्रेमचंद डामोर जिसने दसवी कक्षा में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उससे संवाद कर उसे अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी। ऑनलाइन वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरु के समान देश का भविष्य तैयार करने की सीख दी। उन्होंने प्रेम डामोर की शिक्षा, लगन और मेहनत से दसवीं के अच्छे परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की।