पेट्रोल पम्प की मशीन में लगी आग से मची अफरा-तफरी

पम्प कर्मियों की सतर्कता और सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टला

पेट्रोल पम्प की मशीन में लगी आग से मची अफरा-तफरी
पेट्रोल पम्प की मशीन में लगी आग से मची अफरा-तफरी

KTG samachar India, राजीव बिरथरे, बरुआसागर, झाँसी।

बरुआसागर- राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप की मशीन में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी। पंप कर्मियों ने अग्नि शामक यंत्र व पानी की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
      झाँसी मऊरानीपुर रोड पर नोटक्षीर पानी की टंकी के पास स्थित इंडियन ऑयल का मारुति पैट्रोलियम के नाम से पेट्रोल पंप है , जिसके संचालक बृजेन्द्र प्रताप गुप्ता हैं। रविवार दोपहर करीब तीन बजे जब पेट्रोल भरने की मशीन से पेट्रोल भरा जा रहा था तभी अचानक मशीन में स्पार्किंग हुई और मशीन ने आग पकड़ ली। आग लगते ही पंप पर कार्यरत कर्मियों और वहाँ मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी। पम्प पर मौजूद कर्मियों और संचालक ने फौरन अग्निशामक यंत्र और पानी की मदद से आग पर काबू पाया तब जाकर सभी की जान में जान आई। पंप कर्मी नवीन साहू ने बताया कि वह ग्राहक की गाड़ी में पेट्रोल भरकर जैसे ही नोजल रखने लगा अचानक मशीन ने आग पकड़ ली तब उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर पानी डालकर व अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया। पंप संचालक के अनुसार उसने कल ही स्टॉक मंगाया था और टैंक लगभग फूल था। बहरहाल पंप कर्मियों की तत्परता और दैवयोग से बड़ा हादसा होते होते रह गया वरना कुछ भी हो सकता था।