पुलिस विभाग की स्पेशल टीम ने कसा शिकंजा नशीले पदार्थ के कारोबारी की जान आफत में
पुलिस विभाग का ऐलान जड़ से खत्म करेंगे नशीले पदार्थ के कारोबारियों को
पुलिस विभाग की स्पेशल टीम ने कसा शिकंजा नशीले पदार्थ के कारोबारी की जान आफत में
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
जिला स्पेशल पुलिस टीम व कुड़गांव पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23.80 ग्राम स्मैक और एक मोटर बाइक जब्त की है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है । अभियान में डीएसटी व कुडगाँव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर अंकित निवासी इन्द्रगढ जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है । आरोपी से 23.80 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटर साईकिल जब्त की है । यहां गौरतलब है कि जिले में अवैध मादक पदार्थ अफीम स्मैक गांजा भांग के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी । एसपी द्वारा नशे के सौदागरों तथा कारोबार पर लगाम कसने एवं युवाओं को दुष्प्रभाव से बचाने के लिए स्वयं के एएसपी प्रकाश चन्द के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ऑपरेशन फ्लश आउट शुरू किया । थानाधिकारी कुडगाँव ओमेन्द्रसिंह उप निरीक्षक ने बताया कि बाढ सलेमपुर से आगे गंगापुर की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से एक मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी । पुलिस जीप को देखकर करीब 25 और 30 मीटर की दूरी पर मोटर साईकिल की लाईट बंद कर ली । मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया । पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ा और भागने का कारण पूछा तो हडबडाहट में वह कोई संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाया । पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में अपना नाम अंकित पारशर निवासी इन्द्रगढ जिला बूंदी बताया । जिसकी तलाशी ली गई तो पेंट की बांयी जेब में पॉलीथीन की पारदर्शी थैली में 23.80 ग्राम अवैध स्मैक मिली । इस पर परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल को भी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ।