विद्युत विभाग का रिपोर्टर के साथ अमानवीय रवैया

पब्लिक में रोष व्याप्त है कई बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती

विद्युत विभाग का रिपोर्टर के साथ अमानवीय रवैया
राजगढ़ अलवर राजस्थान

विद्युत विभाग का रिपोर्टर के साथ अमानवीय रवैया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ विद्युत विभाग के एईएन दीपक शर्मा ने कोरोना महामारी का खुद ने किया उल्लंघन कोरोना महामारी का दिन पर दिन माहौल रफ्तार पकड़ता जा रहा है। शहर में होने वाली गतिविधियों को मीडिया उजागर करती है इसलिए जिला कलेक्टर अलवर, अलवर एसपी के आदेश अनुसार कोरोना जागरुकता के लिए अच्छे कदम उठाए गये है । रिपोर्टरों को सच उजागर करने का पूर्ण अधिकार है। रिपोर्टर अगर हकीकत उजागर नहीं करेंगे तो कौन करेगा आज प्रात 10:30 की बात है जब विद्युत विभाग राजगढ़ में सर्किल एप से रिपोर्टर नीरज माहेश्वरी जब विघुत विभाग गये। विद्युत विभाग के एईएन दीपक शर्मा ने मास्क नहीं लगा रखा था उनकी वीडियो बनाने पर पूछा गया तो नाम तक नहीं बताया और कहा ऑफिस में चलो। ऑफिस में जाने के बाद उन्होंने प्राइवेट स्टॉफ बुलाकर बदतमीजी से सलूक किया और बदतमीजी से पेश आएं। खेम सिंह नरूका ने बदतमीजी की 10-15 आदमी और थे जिन्होने पत्रकारिता हनन किया है। प्रेस मीडिया अगर इनके कारनामों को उजागर नहीं करेगा तो कौन करेगा। प्रेस रिपोर्टर की यह हालत कर रहे हैं।आम आदमी को किस तरह कि सहूलियत होगी। विद्युत विभाग के आला अधिकारी खुद ने मास्क नहीं लगा रखा है और हमको ज्ञान दे रहे हैं कि जाइए आप कौन प्रेस वाले हो। एईन साहब ने मुझसे कहा कि चलो अपन ऑफिस में बैठ कर बात करते हैं। वीडियो नहीं बनाने दिया और आपस मे दोषारोपण करते रहे । विद्युत विभाग के एईएन दीपक शर्मा ने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत घूमते हैं। उन्होंने पत्रकारिता को ठेस पहुंचाई है। लोगो का कहना है कि कर्मचारी लोकल क्षेत्र के होने कि वजह से दादागिरी का प्रयोग करते है साथ ही विधुत विभाग की बडी लापरवाही सामने आ रही है।