आज देवास मे वेक्सीनेशन महा अभियान के चलते 25 हजार वेक्सीन लगाने का टारगेट
देवास जिला वेक्सीनेशन के मामले मे संभाग मे दूसरे नम्बर पर हर वर्ग मे खासा उत्साह देखने को मिल रहा
वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शनिवार काे शहर सहित जिले में 25 हजार वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा है। भाेपाल से बीस हजार वैक्सीन आ गये हैं, पांच हजार वैक्सीन गुरुवार काे बच गये थे, जिसे जाेड़ते हुए टारगेट बढ़ाया है। देवास जिला वैक्सीनेशन के मामले में संभाग में दूसरे नंबर पर चल रहा है, हर वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है।विभिन्न समाजाें के प्रमुख व सामाजिक संगठन के लाेग आगे आकर प्रशासन का सहयाेग कर रहे हैं। वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत तीन दिन में 01 लाख 23 हजार 154 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ है। जिले में अब तक कोरोना से सुरक्षा के लिए 4 लाख 20 हजार 458 टीके लगाये गये हैं।जिले में 21 जून को 40 हजार 240 व्यक्तियों को, 23 जून को 38 हजार 298 तथा 24 जून को 44 हजार 616 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गयी। टीकाकरण प्रभारी डाॅ केके कल्याणे ने बताया कि कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला के निर्देश पर शनिवार काे 25 हजार वैक्सीन लगाने का टारगेट तय किया है, भाेपाल से 20 हजार वैक्सीन मिली है, 5 हजार वैक्सीन गुरुवार काे बची थी, जिसे जाेड़कर टारगेट तय किया है। कलेक्टर ने कहा वैक्सीन लगवाकर स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें।इन केंद्राें पर नहीं हाेगा टीकाकरण नगर निगम द्वारा खोले गये 40 टीकाकरण केन्द्रों में से इन 9 केन्द्रों में शिशु विहार स्कूल, सेन्ट्रल इंडिया ऐकेडमी, हिमालय ऐकेडमी, न्यू चिल्ड्रन्स होम, पुलिस लाईन अस्पताल, जेम्स ऐकेडमी, विक्रम सभा भवन, उत्कृष्ट विद्यालय एवं इफका औद्योगिक क्षेत्र कोविड सेन्टर पर टीकाकरण नहीं होगा। सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाया जाएगा।