आज 75 हजार डाेज लगाने का लक्ष्य, 1552 कर्मचारी जिलेभर में तैनात, ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग लोगों को करेगा जागरूक
देवास शहर में हाे चुका है शत प्रतिशत वैक्सीनेशन, अब जिले काे मप्र में टाॅप पर लाने की तैयारी
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान 25 व 26 अगस्त को जिलेभर में चलाया जाएगा। पहले दिन बुधवार काे 75 हजार काेविशील्ड वैक्सीन के डाेज लगाए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। जिलेभर में कुल 311 सेंटर बनाए गए हैं। अलग अलग टीमाें काे जिम्मेदारी साैंपी गई है। लक्ष्य काे पूरा करने के लिए जिलेभर में कुल 1552 कर्मचारियाें काे ड्यूटी साैंपी गई है। इस बार जिले के उन गांवाें में ज्यादा फाेकस किया जाएगा, जहां बहुत कम वैक्सीनेशन हुआ है, इन गांवाें के लाेगाें काे जागरूक करने के लिए वन विभाग का भी सहयाेग लिया जाएगा।
शहर की तरह ही जिले को भी वैक्सीनेशन में टॉप पर ले जाने की है तैयारी
सीएमएचओ डाॅ एमपी शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिस प्रकार देवास शहर वैक्सीनेशन में मप्र में प्रथम आया है, उसी प्रकार अब पूरा जिला वैक्सीनेशन के मामले में प्रथम आए, इसके लिए हमारे द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गूगल मीट के माध्यम से वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे।
नाेडल अधिकारी करेंगे माॅनीटरिंग
कलेक्टर ने बताया कि ब्लॉक स्तर का नोडल बनाया गया है। यह अधिकारी ब्लॉक की पूरी मॉनिटरिंग करेंगे। जिले में 311 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। निगम आयुक्त विशाल सिंह चाैहान ने बताया शहर में 16 वैक्सीनेशन सेंटर तथा एक मोबाइल टीम भी शामिल हैं जिन पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।
- सुबह साढ़े 7 बजे से जिलेभर में शुरू हाेगा वैक्सीनेशन
- ब्लॉकों तथा ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं
- सभी क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर जानकारी दी गई है
- घर-घर पीले चावल देकर भी नागरिकों को वैक्सीन के लिए आमंत्रित किया गया है।
शहर में इन सेंटराें पर लगेगी वैक्सीन
- मल्हार स्मृति मंदिर
- आईटीआई काॅलेज, विकास नगर
- गीता भवन
- भंडारी अस्पताल एक नजर
- यूपीएचसी बावड़िया
- यूपीएचसी इटावा
- संजीवनी क्लीनिक मेंढकी
- संजीवनी क्लीनिक बालगढ़
- वशिष्ठ गुरुकुल आवास नगर
- शिशु विहार स्कूल, मिल राेड
- किंग जार्ज स्कूल बजरंग नगर
- माॅडल स्कूल नाैसराबाद
- पायाेनीयर स्कूल मुखर्जी नगर
- न्यू चिल्ड्रन हाेम माेती बंगला
- हाजी अबकर अली माेमनटाेला
- टाटा इंटरनेशनल एबी राेड
- आलाेट पायगा स्कूल नयापुरा
कलेक्टर ने कहा- वैक्सीनेशन के लिए लाेगाें काे प्रेरित करें
कलेक्टर ने संगठन के पदाधिकारियाें से कहा है कि-आप सभी समाज के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। अपने सदस्यों को एक्टिव करें और नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार- प्रसार करें। जिन नागरिकों का वैक्सीन के दूसरे डोज का समय आ गया है, उन्हें दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीम बनाएं और समाज के नागरिकों को मैसेज करें, घर जाकर प्रेरित करें। जहां भी समाज की आबादी ज्यादा है, वहां वैक्सीनेशन सेंटर पर नागरिकों आप लेकर आयें।