अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन, अलवर के कार्यालय का हुआ शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यालय का मंगलवार को उद्घाटन समारोह हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कोतवाल राजेश शर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल जायसवाल के द्वारा की गई । अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षा संगठन के जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र सेतिया ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यालय वंडर मॉल कंपनी बाग के सामने अलवर पर उद्घाटन हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें मानव के हितों की रक्षा , महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार , भ्रष्टाचार शोषण , रिश्वतखोरी , अवैध वसूली आदि के कार्यों पर संगठन कार्य करता है कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल जायसवाल , उपाध्यक्ष विष्णु सोमवंशी , जिला प्रमुख सचिव हेमंत भारद्वाज , जिला सचिव वैभव नरुका , कोषाध्यक्ष राहुल खंडेलवाल , जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र सेतिया , संगठन मंत्री जितेंद्र नरूला , महिला जिलाध्यक्ष सुमन चौधरी , जिला प्रभारी दया गर्ग , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरला चौहान , मदन सिंह हाड़ा शिक्षा समिति बाल विहार , रिंकू अरोड़ा चूड़ी मार्केट अध्यक्ष आदि समस्त सदस्य उपस्थित रहे।