सैपऊ उपखण्ड से सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
भू.अ.नि.अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ की सेवा निवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊधौलपुर(राज.)
सैंपऊ उपखंड के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे।
भू-अभिलेख निरीक्षक श्री अशोक कुलश्रेष्ठ के सम्मान में भोले गार्डन धौलपुर रोड सैंपऊ पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी श्री ललित मीणा द्वारा करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे।
भू-अभिलेख निरीक्षक के कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा की गई तथा आपको अपने कर्तव्य के प्रति सचेत रहने वाला बताया गया
उक्त कार्यक्रम में टहरी सरपंच लाडली मोहन त्यागी नगला खरगपुर सरपंच मनोज कुमार लोधी मूसलपुर सरपंच
सुश्री ललिता कुमारी समाज सेवी बहादुर सिंह लोधी- बहरावती समाज सेवक लक्ष्मण सिंह कुशवाहा टहरी का पुरा राधेश्याम त्यागी
टहरी जगदीश प्रसाद त्यागी उस्मानी समाज के जिला अध्यक्ष भाई अकबर उस्मानी समाज सेवी भाई फय्याज खान समाज सेवक श्री रामभरोसी लाल कुलश्रेष्ठ उप सरपंच सैंपऊ के साथ
साथ उपखण्ड के समस्त भू-अभिलेख निरीक्षक पटवारी एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ही अधिवक्ता एवं
आमजन के साथ तहसीलदार श्री नवीन कुमार जी नायब तहसीलदार सैंपऊ बसईनबाव व एस डी एम कोर्ट सैंपऊ नायब तहसीलदार उपस्थिति हुए।
कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शर्मा जी द्वारा किया गया।
उपखण्ड अधिकारी ललित मीणा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे भू-अभिलेख निरीक्षक श्री अशोक कुलश्रेष्ठ के कार्य एवं व्यवहार की सराहना की गई।
तथा कहा कि आप द्वारा सैंपऊ उपखण्ड के पटवार मंडल मानपुर टहरी एवं मालोनीखुर्द पर पटवारी के रूप में तथा भू-अभिलेख निरीक्षक
वृत्त बदरिका पर पदस्थापित रह कर अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
आपके पदस्थापन वाले क्षेत्र से आपके कार्य एवं व्यवहार की प्रशंसा होना राजस्व विभाग को गौरवान्वित करने वाला बताया गया ।