श्री कृष्ण गौशाला हुलडा का बास में दानवीरों ने कायम की मिसाल

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मनाया कृष्ण जन्म दिवस

श्री कृष्ण गौशाला हुलडा का बास में दानवीरों ने कायम की मिसाल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण मंदिर हुलडा का बास में सजाया मन्दिर
श्री कृष्ण गौशाला हुलडा का बास में दानवीरों ने कायम की मिसाल

केटीजी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ, सीकर
1 सितंबर,2021।गुहाला।ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के राजस्व ग्राम हुलडा का बास स्थित श्री कृष्ण गौशाला में कृष्ण जन्माष्टमी के रात्रि जागरण में गौ माता के चारे एवम अन्य सुविधाओं के लिये दानवीरों ने खुले हाथ से दान करके एक मिसाल कायम की।*
*श्री कृष्ण गौ शाला कमेटी के अध्यक्ष सेवा निवृत्त फौजी महावीर यादव ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण मंदिर में गायक कलाकार विक्रम गुर्जर के दान के महत्व व प्रोत्साहन से ग्राम हुलडा का बास निवासी बजरंग लाल व सुरेश ठेकेदार ने दो लाख इक्कीस हजार रुपये,प्रह्लाद,मदन,ग्यारसी लाल पुत्र श्री भागाराम यादव नोवडा ने दो लाख रुपये तथा प्रभुदयाल, मदन लाल,ओमप्रकाश यादव ने एक लाख इक्यावन हजार रुपये,महावीर फौजी ,विक्रम गुर्जर गायक कलाकार व जगदीश जागीरदार ने ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये एवम बाबूलाल यादव नन्दूडी ने पाँच हजार  एक सो रुपये व रेणु पालीवाल सरपँच नृसिंहपुरी ने तीन हजार एक सो रुपये तथा अन्य भी कईयों ने गौ शाला में गौ चारे एवम अन्य सुविधाओं के लिये दान देकर एक अनूठी मिसाल कायम की है।श्री कृष्ण सेवा समिति के जयराम यादव पंचायत समिति सदस्य, संजय , विक्रम ,संदीप , रजनीश, विक्रम , राकेश , राजेंद्र, सुरेंद्र , सुभाष ,जीतू,सुरेश हुलडा आदि ने सक्रिय भूमिका निर्वहन करते हुए रात्रि जागरण की व्यवस्थाओं में कार्य किया।