बच्चों के स्वास्थ्य के लिये आगे आए बी एल ओ
बच्चे देश के भविष्य
के टी जी समाचार, रामावतार यादव, ब्यूरो चीफ़ सीकर, राजस्थान नीमकाथाना, सीकर12 जून,2021।नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के 250 बीएलओ एवं 25 सुपरवाइजर तथा निर्वाचन शाखा के कार्मिकों ने मिलकर ₹211000 की राशि एकत्रित की है।
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया की यह राशि आज माननीय विधायक महोदय की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में तीसरी लहर की आशंका के तहत पूर्व तैयारियों के क्रम में बच्चा वार्ड में उपकरण खरीदने अथवा सुविधाओं का विस्तार करने हेतु कपिल चिकित्सालय के डॉ. जी.एस. तंवर एवं बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एस. छापोला को सौंपी है। ध्यान रहे इस समय बीएलओ साथी घर-घर सर्वे एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी बड़ी मेहनत कर रहे हैं और इस कोविड महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। चुनाव संबंधित कार्यों में भी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ सदैव उत्कृष्ट कार्य करते हुए विभिन्न योजनाओं में जिले में प्रथम स्थान पर आते रहे हैं । उपखंड क्षेत्र के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं निर्वाचन शाखा के कार्मिकों द्वारा बच्चा वार्ड में उपकरणों एवं अन्य सुविधाओं के लिए दिए गए सहयोग के लिए उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने प्रशासन की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई दी गयी।