कोरोना वैक्सीन लेना हुआ आसान घर तक पहुंचेगी वैक्सीन वैन

टीका लेना हुआ आसान

कोरोना वैक्सीन लेना हुआ आसान घर तक पहुंचेगी वैक्सीन वैन

KTG समाचार निखिल सिन्हा पलामू झारखंड

पलामू जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन को सरल बनाते हुए कई नये वैक्सीनेशन सेंटर खोले जा रहे हैं। छत्तरपुर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने बताया कि जरूरत के हिसाब से और वैक्सीन सेंटर खोले जाएंगे, जिससे आम जनता को वैक्सीन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो तथा लोग वैक्सीन लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पर ही निर्भर ना रहे। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन वैन के माध्यम से 10 से 15 लोग इकट्ठे होकर सूचित करें तो मोहल्ले तक वैक्सीन वैन पहुंचकर टीकाकरण करेगी। बताते चलें कि छत्तरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के डाक बंगला परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर का स्थापना किया गया है। जँहा स्थाई रूप से वार्ड संख्या 11, 12, 13 एवं सभी वार्डों के लिए वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वही शुक्रवार को बारा, शनिवार को पंचायत भवन रामगढ़, रविवार को मिडिल स्कूल मंदेया तथा मध्य विद्यालय लोहराही में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।