चांद सीएचसी में जांच की व्यवस्था ध्वस्त
KTG समाचार अजय कुमार सिंह, कैमूर, बिहार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चांद में फिलहाल कोविड-19 की जांच छोड़कर अल्ट्रासाउंड, मलेरिया, टाईफाइड, टीबी, बी.पी. व शुगर का जांच नहीं हो रहा है। 12 पंचायतों का प्रखंड चांद का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र वैश्विक महामारी कोरोना काल में कोविड-19 का जांच छोड़कर कई तरह के जांच न होने के कारण मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चांद प्रखंड के लगभग सवा लाख की आबादी पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा कुल 17 उप-स्वास्थ्य केंद्र है परंतु इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न बिमारियों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय,चांद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ही इलाके के लोगों के ईलाज के लिए एकमात्र सहारा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चांद में एक महिला चिकित्सक समेत कुल सात चिकित्सकों कि नियुक्ति है लेकिन महिला चिकित्सक की सप्ताह मे सिर्फ तीन दिन की ड्यूटी होने की वजह से बाकि दिनों मे महिला मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,चांद के बीएचएम चंदन कुमार से जांच प्रक्रिया बाधित होने के संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि सीएचसी में दो जांच कर्मियों की नियुक्ति है लेकिन दोनों कर्मियों को फिलहाल कोविड-19 की जांच में ड्यूटी लगी है जिसके कारण अन्य बिमारियों के जांच प्रभावित है। सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रमेश कुमार से इसी संदर्भ में जानकारी लेने पर उन्होंने भी यही बात कही लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि जल्द ही जांच संबंधी समस्या दुर कर उपलब्ध सभी जांच बहाल कर दिये जायेंगे।