उमरिया:-पुलिस कप्तान विकास कुमार शाहवाल ने किया वृक्षारोपण
उमरिया:-पुलिस कप्तान विकास कुमार शाहवाल ने किया वृक्षारोपण
उमरिया:-पुलिस कप्तान विकास कुमार शाहवाल ने किया वृक्षारोपण
K T G समाचार सतीश कुमार पांडे जबलपुर जोन हेड मध्य प्रदेश
उमरिया- कोरोना की वैश्विक महामारी मैं ऑक्सीजन की कमी से लोगो को कष्ट उठाना पड़ रहा है ।ऑक्सीजन की कमी लगातार पेड़ो की कटाई के कारण निर्मित हुई है। और इसी कारण कोरोना जैसी महामारी ने गंभीर रूप धारण किया है। युवाओं द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत जिले भर में चलाया बेहद वृक्षारोपण अभियान। जिसमे उमरिया जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रागण में पुलिस अधीक्षक श्री मान विकास कुमार शाहवाल के साथ युवाओं ने किया वृक्ष लगा कर वेहद वृक्षारोपण अभियान।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन ओर वृक्षारोपण
यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। ये शुद्ध हवा हमें वृक्ष द्वारा ही प्राप्त होती है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता।उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील भी की आप सभी अपने आस पास वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण जरूर करे। कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि 15 दिनों तक वेहद वृक्षारोपण अभियान जिले भर में चलाया जाएगा।इस अभियान में हमारी टीम के द्वारा पौध-रोपण घर के आँगन, शासकीय, अशासकीय भूमि, सामुदायिक स्थानों पर किये जा रहे।इस अभियान में जिला क्रिकेट संघ सहसचिव नृपेंद्र सिंह,कोरोना वालंटियर हिमांशु तिवारी,राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह,उत्कर्ष माथुर,एवं सभी उपस्थित रहे।