किसान के खलिहान में रखा पैरा जलकर हुआ खाक
अनूपपुर मध्य प्रदेश से दीपक
अनूपपुर तहसील अंतर्गत ग्राम छुलकारी में किसान के खलिहान में रखा पैरा में अचानक आग लग गई आग इतना तेजी से फैला की देखते ही देखते चारों तरफ फैल गई आनन-फानन में आसपास के लोगों ने हैंड पंप और कुआं के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग की लपटें इतना तेज थी कि फैलता जा रहा था तभी पड़ोस के किसान का व्यक्तिगत बोरवेल के पानी से पाइप के माध्यम से आग बुझाया गया| तब जाकर भीषण आग पर काबू पाया गया तब तक में पैरा जलकर राख हो गया गनीमत रहा कि घरों में आग नहीं लगा नहीं तो कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती थी हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है| बता दें अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छुलकारी के रहने वाले किसान बुद्धसेन केवट, मिठाई लाल केवट और सुदामा प्रसाद मिश्रा खेती किसानी का काम करते हैं वे तीनों किसान का पैरा एक ही खलिहान में आस पास रखा हुआ था वे लोग अपने अपने घरों में काम कर रहे थे इसी दौरान आज दोपहर लगभग एक बजे खलिहान में रखे पैरा से धुआं निकलने लगा जिससे किसान बुद्धसेन को आशंका हुई तो उन्होंने पैरवाट जाकर देखा कब आग लगी हुई थी आनन-फानन में किसान ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी पड़ोस में रहने वाले रेवाराम केवट की पत्नी बेला बाई ने अपने घर से बर्तन सामग्री निकालकर बाड़ी की कुआं से पानी निकाल कर लग आग को बुझाने में लग गई लेकिन आग धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगी इतने में ग्रामीण एकत्र हुए और बोरवेल के पानी लेकर पाइप के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया एक घंटा बाद आग पर काबू पा लिया गया इस आगजनी से किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा |